Rajasthan Hostel Superintendent Bharti 2024 राजस्थान छात्रावास अधीक्षक के 447 पदो पर भर्ती के आवेदन शुरू

By Rajasthan Vacancy Alert

Updated On:

Follow Us

RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक के 447 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

RSMSSB Hostel Superintendent Bharti 2024

RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा छात्रावास अधीक्षक  एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के पदों पर वैकेंसी हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। छात्रावास अधीक्षक के आवेदन फॉर्म 20 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। और छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-।। के 17 फरवरी 2024 से आवेदन आवेदन फॉर्म शुरू होंगे RSMSSB Hostel Superintendent Recruitment 2024  के आवेदन फॉर्म भरने के जो इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के या फिर एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। RSMSSB Hostel Superintendent Bharti 2024 से जुड़ी विस्तृत सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है आवेदन फॉर्म भरने से पहले आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक ज़रूर पढ़ें।

Note:- छात्रावास अधीक्षक ग्रेड ॥ सीधी भर्ती-2024 (Syllabus) के सिलेबस डाउनलोड करने की लिंक नीचे उपलब्ध करवा दी गई अभ्यर्थी नीचे दी गई लिंक के माध्यम से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024 Overview 

Post Name RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024
Organization Rajasthan Staff Selection Board, (Jaipur)
Total No. Vacancy 447
Apply Mode online
Job Location Rajasthan
Join WhatsApp Join Now
Category Government job
Exam Date
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in
Join Telegram  Join Now

RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024 Education Qualification & Post Detail 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा छात्रावास अधीक्षक के कुल 447 पदों पर वैकेंसी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इसमें (सामाजिक न्याय) और अधिकारिता विभाग के लिए छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के कुल 335 पदों पर भर्ती की जायेगी। और अल्पसंख्यक मामलात विभाग के लिए छात्रावास अधीक्षक के कुल 112 पदों पर भर्ती की जायेगी। छात्रवास अधीक्षक ग्रेड-2 के पदों के लिए (सीईटी) (स्नातक स्तर परीक्षा) 2022 वर्ष में सम्मिलित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और छात्रावास अधीक्षक के पदों के लिए (सीईटी) (सीनियर सेकेंडरी स्तर) 2022 वर्ष में सम्मिलित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पोस्ट नाम वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता
Hostel (Superintendent) 112 (12th Pass + Computer Course)
Hostel (Superintendent Grade-2) 335 पद (Graduate)

Selection Process For RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024

 राजस्थान छात्रावास अधीक्षक वैकेंसी 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रखी गई है।

  • चिकित्सा परीक्षण
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन 

RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024 Age Limits

राजस्थान फीमेल सुपरवाइजर वैकेंसी 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई औल अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है इस वैकेंसी की आयु की गणना आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर कर की जायेगी। सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


Age limit For Hostel (Superintendent Grade-2)  18 – 40 Years
Age Limits For Hostel (Superintendent Grade-2) 21 – 40 Years
Age limit calculation date 01/January/2025

RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024 Application Fees

राजस्थान छात्रावास अधीक्षक वैकेंसी 2024 के आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार अलग-अलग कुछ इस प्रकार रखा गया है।


Category Application fees
सामान्य (अनारक्षित) अभ्यर्थी के लिए 600/-
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए  400/-
दिव्यांगजन वर्ग के लिए  400/-
राजस्थान राज्य में लागू एकबारीय पंजीयन शुल्क वन टाइम  आप लोगों ने SSO ID के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान किया है तो आपको इस भर्ती भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। और यदि आपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको अपनी कैटगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024 Apply Online 

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड वेबसाइट पर विजिट करें
  • वहां पर आपको (Recruitment Advertisment) ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद अगले पेज पर जो वर्तमान में चल रही भर्तियां की लिस्ट खुल जायेगी वहां आपको RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024 के आगे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आपको SSO ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है RSMSSB Hostel Superintendent Bharti 2024 के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगी वहां पर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी सही सही भरनी है और मांगे गए आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर सहित अपलोड करें।
  • उसके बाद आपको अपनी कैटगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भर लेने के बाद आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट कर अपने पास रखें ताकि आपके भविष्य कभी का आ सकें। 

RSMSSB Hostel Superintendent Vancncy 2024 Important links And Dates

पोस्ट नाम नोटिफिकेशन अप्लाई लिंक लास्ट डेट
Hostel (Superintendent) Click here
Click here 
20/March/2024
Hostel (Superintendent Grade-2) Click here Click Here 17March/ 2024


RSMSSB Hostel Superintendent
Notification
Click here 
Official Website Click here 
Application Edit
छात्रावास अधीक्षक ग्रेड ॥ सीधी भर्ती-2024 (Syllabus) Click here 
Latests Jobs  Click here 
Team Rajasthan Vacancy Alert

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!